1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: “नई यूपी में पूंजी सुरक्षित और विकास की गारंटी”- CM योगी

Lucknow: “नई यूपी में पूंजी सुरक्षित और विकास की गारंटी”- CM योगी

डब्ल्यूएमजी ग्रुप के तत्वावधान में आए इस प्रतिनिधिमंडल में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, बेवरेज, फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के CEO, CFO, डायरेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: “नई यूपी में पूंजी सुरक्षित और विकास की गारंटी”- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में देश-विदेश की 25 प्रतिष्ठित कंपनियों के 45 शीर्ष प्रोफेशनल्स ने भेंट की। यह बैठक निवेश संभावनाओं, औद्योगिक वातावरण और भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तृत संवाद के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

डब्ल्यूएमजी ग्रुप के तत्वावधान में आए इस प्रतिनिधिमंडल में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, बेवरेज, फार्मा सहित विभिन्न क्षेत्रों के CEO, CFO, डायरेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

6,500 करोड़ रुपए के नए निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत

बैठक में निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी के समक्ष उत्तर प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और विस्तार के लिए लगभग ₹6,500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए।
प्रस्तावित परियोजनाओं में शामिल क्षेत्र-

  • मैन्युफैक्चरिंग

  • ग्रीन एनर्जी

  • बायो-रिफाइनरी

  • फार्मा

  • फूड प्रोसेसिंग

  • सर्विस सेक्टर

इन निवेशों से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और प्रदेश की आर्थिक प्रगति को और गति मिलने की संभावना है। निवेशकों ने भरोसा जताया कि यूपी की- मजबूत कानून-व्यवस्था, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, और सरकार की प्रो-एक्टिव अप्रोच लंबी अवधि के निवेश के लिए अत्यंत अनुकूल है।

“नई यूपी में हर निवेशक की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित” – CM योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा- “नए उत्तर प्रदेश में प्रत्येक निवेशक की पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है और यहां विकास की स्पष्ट गारंटी है।” उन्होंने बताया कि वर्षों तक चली राजनीतिक अस्थिरता और नकारात्मक धारणाओं के कारण यूपी की छवि प्रभावित हुई, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। आज यूपी- सुरक्षित, स्थिर, और अपार  संभावनाओं वाला राज्य के रूप में उभरा है।

यूपी का पुनरुत्थान-प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से संभव

सीएम ने बताया कि स्वतंत्रता के समय यूपी का भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान 14-15% था, जो घटकर लगभग 7.5-8% रह गया था। लेकिन पिछले साढ़े आठ वर्षों में व्यापक सुधारों के चलते-

  • यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है

  • उद्योगपतियों में नए यूपी को लेकर भरोसा बढ़ा है

उन्होंने कहा कि 2023 की UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिले 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव यूपी के परिवर्तन की सशक्त कहानी बताते हैं।

कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव

सीएम योगी ने बताया कि-

  • 2017 से पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे

  • महीनों तक कर्फ्यू लगता था

  • 50 से ज्यादा जिलों में बेटियों की सुरक्षा चिंताजनक थी

  • रंगदारी और गुंडा टैक्स आम बात थी

लेकिन आज-

  • लगभग 9 वर्षों में एक भी दंगा नहीं

  • एक दिन का भी कर्फ्यू नहीं

  • राज्य माफिया मुक्त

उन्होंने कहा- “पूंजी तभी सुरक्षित रह सकती है जब समाज सुरक्षित हो।”

इन्फ्रास्ट्रक्चर में यूपी बना राष्ट्रीय अग्रणी

CM ने बताया कि 2017 में यूपी में केवल डेढ़ एक्सप्रेसवे था। आज-

  • देश के कुल एक्सप्रेसवे नेटवर्क का 55% अकेले यूपी में

  • 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (जल्द 10)

  • देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

  • रैपिड रेल, इनलैंड वाटरवे

  • शहरी परिवहन में रोप-वे का विकास

ये सब योजनाबद्ध निवेश और सुशासन का प्रमाण हैं।

निवेशकों ने अपने अनुभव साझा किए

बैठक में कई निवेशकों ने यूपी में सुधारों की सराहना की:

1. निवेशक अरुण दुबे

विदेश में कार्यरत, 10 वर्षों बाद लौटकर कहा- “बचपन में अव्यवस्था देखी थी, आज यूपी पूरी तरह बदला हुआ है।” उन्होंने बायो रिफाइनरी यूनिट स्थापित करने में रुचि व्यक्त की।

2. जॉन डिस्टिलरीज के प्रतिनिधि

“यूपी का विशाल बाजार और मजबूत कनेक्टिविटी निवेश के लिए आकर्षक है।”

3. इंडेजिन लिमिटेड

“उत्तर प्रदेश डिजिटल हेल्थ और लाइफ साइंसेज का उभरता हब बन रहा है।”

4. जेनफोल्ड वेंचर्स

“सरकार का स्टार्टअप-फ्रेंडली माहौल निवेशकों का विश्वास बढ़ाता है।”

CM योगी की अपील- “नए यूपी को देखें, समझें और निवेश करें”

सीएम ने निवेशकों से कहा- “संपूर्ण यूपी का भ्रमण करें, बदलाव स्वयं देखें। निवेश चाहे जहां हो, लाभ देश को मिलता है।” उन्होंने बताया कि यूपी अन्य राज्यों में भी अपने कार्यालय खोल रहा है ताकि निवेशकों तक नई यूपी की विकासगाथा पहुंचाई जा सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...