1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: BSP ने गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ इस उम्मीदवार को दिया टिकट

Loksabha Election 2024: BSP ने गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ इस उम्मीदवार को दिया टिकट

UP Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा को देखते हुए बीएसपी ने अपने बचे हुए कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने अब गाजीपुर से अंसारी परिवार के दबदबे वाले संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: BSP ने गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ इस उम्मीदवार को दिया टिकट

UP Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा को देखते हुए बीएसपी ने अपने बचे हुए कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने अब गाजीपुर से अंसारी परिवार के दबदबे वाले संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में आम चुनाव को देखते हुए बीएसपी ने अपने बचे हुए कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दिया है। पार्टी ने गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए अंसारी परिवार के वर्चस्व वाले सीट पर ऐलान करते हुए अपने पार्टी का बिगुल बजा दिया है। बीएसपी ने यहां से डॉ उमेश कुमार सिंह को अपने पार्टी के प्रत्याशी के रूप में टिकट दिया है। बता दें कि बीएसपी पार्टी के गाजीपुर से किसी प्रत्याशी को इस सीट पर उतारने से पहले ही सपा ने अपने उम्मीदवार का नाम इस सीट से ऐलान कर दिया था।

अफजाल अंसारी के खिलाफ बसपा ने डॉ उमेश कुमार सिंह को टिकट दिया है

उल्लेखनीय है कि आम चुनाव 2019 में सपा और बसपा ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। उस समय दोनों ही पार्टियों ने गाजीपुर संसदीय सीट से अफजाल अंसारी को टिकट दिया था पर इस बार के आम चुनाव में मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया। ऐसे में सपा ने इस सीट से अफजाल अंसारी को टिकट दे दिया। जिनके खिलाफ मायावती की पार्टी ने डॉ उमेश कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वहीं बीते दिनों भाजपा ने इस सीट से पारस नाथ राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में इस सीट से बीएसपी द्वारा अपने प्रत्याशी के नाम के ऐलान के बाद सभी बड़े दलों की तस्वीर अब लगभग स्पष्ट हो गई है।

गाजीपुर संसदीय सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा

2019 के लोकसभा चुनाव को देखें तो गाजीपुर संसदीय सीट पर बीएसपी और सपा गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर अफजाल अंसारी ने बाजी मारी थी। उस समय भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मनोज सिन्हा प्रत्याशी थे। लेकिन उन्हें यहां हार का स्वाद चखना पड़ा था। उन्हें अफजाल अंसारी ने करीब एक लाख 20 हजार वोटों के अंतर मात दी थी। आपको बता दें कि 2014 के आम चुनाव को छोड़ दें तो बीते कई सालों से इस सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा रहा है। 2014 में मनोज सिन्हा ने इस सीट पर अपना राजतिलक किया था।

मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सीट पर पहली बार 1996 में विजय प्राप्त किया था। इसके बाद वह यहां से 1999 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं। पर 2004 से ही इस सीट पर अंसारी परिवार का दबदबा साफ-साफ दिखता है। अफजाल अंसारी ने गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से 2004 और 2019 में चुनाव जीता था। अब वे एक बार फिर से सपा की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि इस सीट पर सातवें चरण के दौरान यानी 1 जून को वोटिंग होना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...