1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. BJP पार्षद के भाई और पुलिसकर्मियों में मारपीट; पार्षद समेत 7 पर केस दर्ज, TSI और सिपाही सस्पेंड

BJP पार्षद के भाई और पुलिसकर्मियों में मारपीट; पार्षद समेत 7 पर केस दर्ज, TSI और सिपाही सस्पेंड

पार्षद ने बताया कि उनका भाई आगरा की कंपनी में आर्किटेक्ट है। वह रात में करीब एक बजे लौट रहा था रेड लाइट पर कार रुकी तो पुलिसकर्मी जबरन हूटर बजा रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
BJP पार्षद के भाई और पुलिसकर्मियों में मारपीट; पार्षद समेत 7 पर केस दर्ज, TSI और सिपाही सस्पेंड

गाजियाबाद घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में बीजेपी पार्षद और पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष के इंजीनियर भाई से सिग्नल पर हुई मारपीट में पार्षद समेत 7 पर केस दर्ज किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद टीएसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है। विभागीय जांच की जा रही है। बता दें कि 16 जुलाई की रात हुई घटना में शनिवार शाम को केस दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार, पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ने का विडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर आयनगर कोटगांव से के बीजेपी पार्षद और पूर्व कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी, उसके भाई अर्पित चौधरी, चिराग चौधरी, नीरज चौधरी, निशांत चौधरी, चंद्रपाल चौधरी और अभिषेक चौधरी के साथियों पर केस दर्ज किया गया है।

यह घटना 16-17 जुलाई के रात करीब एक बजे की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि टीएसआई रणवीर सिंह और कांस्टेबल रोहवाश कार में थे। चैधरी गोड़ के पास एक कार उनके आगे आकर रुको और उसमें से उत्तरे एक व्यक्ति ने कांस्टेबल के साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर पहुंची थाने की पुलिस के साथ अभद्रता की गई। टीएसआई रणधीर का कहना है कि आगे चल रही कार में सवार युवक नशे में थे। दूसरी तरफ पार्षद अभिषेक चौधरी ने पुलिसकर्मियों पर नशे में होने का आरोप लगाया है। इस मामले में कुछ विडियो भी वायरल हुए है, इसमें कांस्टेबल रोहताश के नशे में होने की बात कही गई जा रही है।

पार्षद ने बताया कि उनका भाई आगरा की कंपनी में आर्किटेक्ट है। वह रात में करीब एक बजे लौट रहा था रेड लाइट पर कार रुकी तो पुलिसकर्मी जबरन हूटर बजा रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की। उन्होंने कार पर डंडा भी मारा। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने ड्रिंक की हुई थी और कार में तेज आवाज में गाने बजा रखे थे। हालांकि ट्रैफिक अनुसार रात 12 बजे के बाद सिग्नल ब्लिंकर के रूप में काम करते हैं। ऐसे में सिग्नल रेड होने की बात नहीं है।

गाजियाबाद से संवाददाता नितिन कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...