1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. बिजनौर में बड़ा हादसा: नहर में गिरी स्कूल बस; एक छात्र की मौत, 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल

बिजनौर में बड़ा हादसा: नहर में गिरी स्कूल बस; एक छात्र की मौत, 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल

इलाज के दौरान एक छात्र लकी जिसकी उम्र आठ साल थी उसकी दुखद मौत हो गई है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
बिजनौर में बड़ा हादसा: नहर में गिरी स्कूल बस; एक छात्र की मौत, 12 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल

बिजनौर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एक स्कूल बस के नहर में गिरने के कारण एक छात्र की मौत हो गई। जबकि कई छात्र छात्राएं घायल हुए हैं। मामले की जानरकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र में ये घटना घटी। यहां एक स्कूल बस के नहर में पलट गई। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है।

सदाफल गांव के एनएस इंटरनेशनल स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने के लिए उनके घर जा रही थी कि चालक कृपाल सिंह की लापरवाही से बस बड़ी नहर में गिर कर पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नहर में घुस कर बच्चों को बस से निकाला। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं चल रहा था। घटना में एक दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सभी को निजी चिकित्सक के भर्ती कराने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।

इलाज के दौरान एक छात्र लकी जिसकी उम्र आठ साल थी उसकी दुखद मौत हो गई है। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दो दर्जन से अधिक घायल छात्रों के सैकड़ों परिजनों ने थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपी बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की।

बिजनौर से संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...