1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इस वजह से धंसी सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क, यूपीडा ने रिपेयर कर दी जानकारी

इस वजह से धंसी सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क, यूपीडा ने रिपेयर कर दी जानकारी

यूपीडा ने रोड को रिपेयर करके ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि रोड को ठीक कर लिया गया है। साथ ही यूपीडा ने वजह भी बताई की रोड क्यों धंसी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
इस वजह से धंसी सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क, यूपीडा ने रिपेयर कर दी जानकारी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सुल्तानपुर में धंसने की खबर के बाद यूपीडा एक्टिव हुई और रोड को रिपेयर कर जानकारी दी है कि सड़क को ठीक कर लिया गया है। भारी बारिश की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क सुल्तानपुर में धंस गई थी। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने पन्नी से ढक कर मामले को भी ढकरने की कोशिश की लेकिन मामला ढक नहीं पाया। आनन-फानन में यूपीडा ने रोड को रिपेयर करके ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि रोड को ठीक कर लिया गया है। साथ ही यूपीडा ने वजह भी बताई की रोड क्यों धंसी।

यूपीडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एटीएम कार्य के लिए ओएफसी बिछाने की वजह से रोड धंसी। जिसको ठीक कर लिया गया है। यूपीडा ने रोड रिपेयर के बाद की दो तस्वीरों को भी शेयर किया है। इस मामले में अधिशाषी अभियंता डीके सिंह ने भी कहा था कि सड़क धंसने की जानकारी नहीं मिली है। अगर सड़क धंसी है तो उसे कंपनी ठीक करवाएगी। जैसे ही मामला तूल पकड़ता हुए दिखा यूपीडा ने तुरंत ही रोड को रिपेयर कर जानकारी दी।

आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से सुलतानपुर जिले में माइल स्टोन 76 के पास सड़क धंस गई थी। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने पन्नी डालकर मामले को छिपाने की कोशिश की। अभी हाल ही में आजमगढ़ जिले में भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बह जाने का मामला सामने आया था। इस वक्त सूबे में मानसूनी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से आम जनजीवन में चुनौती आई है। कहीं बाढ़ की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो कहीं रोड धंसने से खतरा बना हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साल 2018 में पीएम मोदी के हाथों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास कराया। तीन साल बाद 16 नवंबर 2021 को पीएम मोदी इस एक्सप्रेस वे का उद्घायन किया। सीएम योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पूर्वी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सीएम योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरी की गई, जो सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजना में से एक है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को तकरीबन 22,496 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। यह एक्सप्रेस वे न केवल राज्य के कई केंद्रीय जिलों को पूर्वी जिलों से जोड़ता है, बल्कि इन जिलों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर जाने वाले सीधे सड़क संपर्क नेटवर्क में भी लाता है। इस एक्सप्रेसवे में, सात पुलों और 22 फ्लाईओवर के साथ, एक हवाई पट्टी भी है जो जहाज़ों की इमरजेंसी लैंडिंग में भी काम आएगा। ऐसे में अधिकारियों और ठेकेदारों की मिली भगत से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। इस साल की पहली बारिश में अगर ऐसे हो रहा है तो आगे क्या होगा। यूपीडा को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द रिपेयर का काम कराना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...