1. हिन्दी समाचार
  2. Firozabad
  3. Firozabad : अटल पार्क की भूल-भुलैया अब भी बंद, उद्घाटन के एक महीने बाद भी नहीं मिली एंट्री

Firozabad : अटल पार्क की भूल-भुलैया अब भी बंद, उद्घाटन के एक महीने बाद भी नहीं मिली एंट्री

अटल पार्क की भूल-भुलैया का उद्घाटन होने के बावजूद एक माह बाद भी जनता के लिए नहीं खोला गया, जिससे लोग निराश लौट रहे हैं। नगर निगम की चुप्पी और प्रबंधन की लापरवाही पर स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी व्यक्त की है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Firozabad : अटल पार्क की भूल-भुलैया अब भी बंद, उद्घाटन के एक महीने बाद भी नहीं मिली एंट्री

फिरोजाबाद के चर्चित अटल पार्क में बनी भूल-भुलैया का उद्घाटन 5 अक्टूबर को बड़े उत्साह के साथ किया गया था, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी यह आम लोगों के लिए नहीं खोली गई है। गेट पर लगे ताले अब भी जस के तस बंद हैं, जिससे घूमने आए लोग निराश होकर वापस लौट रहे हैं।पार्क पहुंचे कई परिवारों ने बताया कि वे बच्चों को भूल-भुलैया दिखाने आए थे, लेकिन प्रवेश न मिलने के कारण उन्हें लौटना पड़ा। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और कहा कि उद्घाटन के बाद भी सुविधा उपलब्ध न कराना जनता के साथ धोखा है।

सूचना के अभाव में पार्षद प्रतिनिधि भी अनजान

वार्ड नंबर 13 के पार्षद प्रतिनिधि कायम सिंह का कहना है कि नगर निगम की ओर से भूल-भुलैया के संचालन, सुरक्षा व्यवस्था और खुलने के समय को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। उन्होंने इसे नगर निगम के प्रबंधन दोष की तरफ इशारा करते हुए कहा, “जब सुविधा तैयार है और उद्घाटन भी हो चुका है, तो इसे बंद रखने का कोई मतलब नहीं है। अधिकारी तुरंत संज्ञान लें और भूल-भुलैया को जनता के लिए खोला जाए।”

जिम्मेदारों की चुप्पी से बढ़ रही नाराज़गी

स्थानीय निवासियों का कहना है कि अटल पार्क में विकसित हो रहे आकर्षणों का उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर मनोरंजन उपलब्ध कराना है, लेकिन समय पर सुविधा शुरू न होने से पूरा प्रयास अधूरा रह गया है। पार्क में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें भी भूल-भुलैया खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में वे गेट खोलने की स्थिति में नहीं हैं।

नगर निगम प्रशासन फिलहाल इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। शहरवासियों की मांग है कि भूल-भुलैया को जल्द खोला जाए, ताकि इसका लाभ सभी उठा सकें और पार्क की महत्ता बढ़ सके।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...