1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भेंट, ए.के.टी.यू.-सी.एम.एस. में वैज्ञानिक नवाचार हेतु समझौता

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भेंट, ए.के.टी.यू.-सी.एम.एस. में वैज्ञानिक नवाचार हेतु समझौता

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अंतरिक्ष यात्री और CMS के पूर्व छात्र शुभांशु शुक्ला ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर AKTU और CMS के बीच वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण MOU पर हस्ताक्षर हुए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की भेंट, ए.के.टी.यू.-सी.एम.एस. में वैज्ञानिक नवाचार हेतु समझौता

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने परिवार के साथ राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने गांधी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। राज्यपाल और शुभांशु की उपस्थिति में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ और सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ के बीच वैज्ञानिक नवाचार के प्रसार हेतु महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए।

इस समझौते के अंतर्गत AKTU की तकनीकी विशेषज्ञता, आधुनिक पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का लाभ CMS के छात्रों, शिक्षकों तथा वंचित सरकारी स्कूलों तक पहुँचाया जाएगा। उद्देश्य है कि अभिनव शिक्षण मॉडल के जरिए विद्यार्थियों को गहन और अनुभवात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। AKTU द्वारा CMS के शिक्षकों और छात्रों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जो आगे ग्रामीण और अन्य विद्यालयों में वैज्ञानिक नवाचार, उद्यमिता, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और रोबोटिक्स जैसे कौशलों का प्रसार करेंगे। इससे शिक्षा का दायरा और प्रभाव और भी विस्तारित होगा।

राज्यपाल ने शुभांशु शुक्ला से उनके अंतरिक्ष प्रशिक्षण, चिकित्सा, स्वास्थ्य और वैज्ञानिक प्रयोगों की जानकारी प्राप्त की। शुभांशु ने अंतरिक्ष मिशन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, जिसमें भोजन व्यवस्था, योगाभ्यास, अनुसंधान और बच्चों के साथ संवाद की यादें शामिल थीं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से किए गए अनुसंधानों से पृथ्वी की अनेक समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है और पृथ्वी का दृश्य अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के उस लक्ष्य का उल्लेख किया कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे सुनामी, भूकंप और आकाशीय बिजली के पूर्वानुमान हेतु अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाए, जिसमें अंतरिक्ष अनुसंधान की भूमिका महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान “शुभांशु एक्सप्रेस”, इसरो की परियोजनाओं और नवाचार प्रयोगशालाओं पर भी चर्चा हुई।

विदित है कि CMS के पूर्व छात्र शुभांशु शुक्ला हाल ही में Axiom-4 मिशन के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुँचने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने हैं। इस अवसर पर AKTU के कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय, CMS प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...