1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: अखिलेश यादव आज बरेली में करेंगे रैली, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मागेंगे वोट

LS Election 2024: अखिलेश यादव आज बरेली में करेंगे रैली, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मागेंगे वोट

LS Election 2024: अखिलेश यादव आज बरेली में रहकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा की यह जनसभा बरेली मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर देवचारा में होनी है जो कि आंवला के अतंर्गत आती है। वहीं इस जनसभा को लेकर सपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: अखिलेश यादव आज बरेली में करेंगे रैली, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मागेंगे वोट

LS Election 2024: अखिलेश यादव आज बरेली में रहकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा की यह जनसभा बरेली मुख्यालय से 23 किलोमीटर दूर देवचारा में होनी है जो कि आंवला के अतंर्गत आती है। वहीं इस जनसभा को लेकर सपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।

आंवला संसदीय सीट से अखिलेश की पहली रैली

आम चुनाव 2024 में आंवला सीट से अखिलेश यादव पहली बार रैली का आयोजन करने जा रहे हैं जहां वे आंवला के साथ बरेली संसदीय सीट को वोटरों को भी साधने का प्रयास करेंगे। इस रैली को देखते हुए रैली स्थल के आस-पास पुलिस फोर्स की ड्यूटी को लगा दिया गया है। जिसके संदर्भ में सपा के प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी मोंटी शुक्ला ने का कि आज दोपहर के 3 बजे सपा सुप्रीमों यहां आएंगे और जनसभा करेंगे।

5 दिन में अखिलेश की दूसरी जनसभा

अखिलेश यादव ने 28 अप्रैल को बरेली शहर में बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित किया था और आज देहात क्षेत्र के देवचरा में जनसभा करेंगे। बरेली और आंवला संसदीय सीट गठबंधन के तहत सपा के खाते में आई है।

सपा ने बरेली सीट से पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बनाया है। वहीं आंवला सीट पर शाहजहांपुर जिले के 2 बार के पूर्व विधायक नीरज मौर्य को टिकट दिया है। आंवला सीट पर मुस्लिम वोट के बाद कश्यप व मौर्य वोटर की संख्या भी ठीक-ठाक है।

28 अप्रैल को बरेली में थी अखिलेश की जनसभा

28 अप्रैल को अखिलेश यादव की बरेली में जनसभा थी। जिसमें सपा मुखिया ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज कसा था, अखिलेश ने कहा था- बरेली में लखनऊ और दिल्ली वाले आए। उन्हें पहले ही अपनी हार की जानकारी हो गई, इसलिए 1 किलोमीटर में ही घूम कर चले गए। अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वे अग्निवीर की तरह पुलिस की नौकरी भी 3 साल की कर देंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...