1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित

Lucknow : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित

Lucknow : लखनऊ में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्हें नायल के चेयरमैन के रूप में निदेशक मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। बैठक में परियोजना की प्रगति और आगामी कार्ययोजनाओं की समीक्षा की गई।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित

लखनऊ में मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में नायल के चेयरमैन के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल को निदेशक मंडल में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई।

बैठक में परियोजना से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। ग्रेटर नोएडा के सीईओ एन.जी. रवि कुमार और नोएडा के सीईओ लोकेश एम. ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया, जबकि सीईओ राकेश कुमार सिंह और नायल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने लोक भवन में भौतिक रूप से उपस्थिति दर्ज की।

बैठक के दौरान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्माण कार्य व संचालन संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। मुख्य सचिव को चेयरमैन बनाए जाने से निर्णय प्रक्रिया में तेजी और परियोजना को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...