1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जो 400 सीटों पर जीत की बात आज भी दोहरा रहे हैं उन्हें हराने की अखिलेश की अपील

जो 400 सीटों पर जीत की बात आज भी दोहरा रहे हैं उन्हें हराने की अखिलेश की अपील

Lok Sabha Election 2024 : Akhilesh Yadav Bijnor Rally अपने धुआंधार चुनावी कार्यक्रम के क्रम में बिजनौर पहुंचे अखिलेश यादव का एक बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर अपने व्यंगात्मक लहजे में प्रहार करते हुए कहा है कि देश में तो कुछ लोग संविधान की मूल आत्मा से छेड़छाड़ कर उसे बदलने तक की बात कह रहे हैं। उन्होंने एक व्यंगात्मक लहजे में यह भी कहा कि वैसे लोग जो 400 सीटों पर जीत की बात आज भी दोहरा रहे हैं उन्हें सभी 400 सीटों पर हराने की उन्होंने अपील की है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट पर समाजवादी पार्टी ने दीपक सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है जहाँ इस सीट पर एनडीए गठबंधन की तरफ रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान मैदान में हैं ।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
जो 400 सीटों पर जीत की बात आज भी दोहरा रहे हैं उन्हें हराने की अखिलेश की अपील

UP Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बिजनौर पहुंचे. बिजनौर में एक चुनावी सभा संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि जो लोग कल तक 400 पार की बात कह रहे थे उनको हार कर दिखाओ. ये वही लोग हैं जो संविधान तक को बदलने का सपना देख रहे है और जो लोग ऐसा कह रहे हैं वे संविधान तक बदलने की बात अब करने लगे हैं ।

वहीं , सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा-“मुझे उम्मीद है कि हम यूपी में सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराएंगे, वह (बीजेपी) 400 जीतने नहीं जा रहे हैं . बल्कि उनको खोने जा रहे हैं, जो बदलाव का सपना देख रहे हैं संविधान, मुझे उम्मीद है कि आप लोग उन्हें 400 सीटों पर हराकर एक संदेश देंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अबकी बार चार सौ पार नहीं अबकी बार चार सौ हार. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले जितने भी लोग हैं , सब जनता के वोट से भगाए जाएंगे. बीजेपी ने अपने दल को भ्रष्टाचार का गोदाम बना लिया है, जितने भी भ्रष्टाचारी हैं अब बीजेपी में हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड पर सच नहीं बोल पा रहे हैं. यह सरकार संस्थाओं को कमजोर कर रही हैं, संस्थाएं बचेंगी तभी लोकतंत्र बचेगा.।

बिजनौर में 19 अप्रैल को है मतदान

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से पहले पहले चरण में 8 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें पश्चिमी यूपी की बिजनौर सीट पर चुनाव होगी, बिजनौर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. बिजनौर सीट पर समाजवादी पार्टी ने दीपक सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं इस सीट पर एनडीए गठबंधन की तरफ रालोद के प्रत्याशी चंदन चौहान हैं. वहीं इस सीट पर पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने विजेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी, इस सीट पर बसपा के मलूक नागर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. हालांकि मलूक ने नागर टिकट कटने के बाद बसपा से इस्तीफा दे दिया और वह रालोद में शामिल हो गए।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...