1. हिन्दी समाचार
  2. वाराणसी
  3. Varanasi : विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी, सात गिरफ्तार

Varanasi : विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी, सात गिरफ्तार

Varanasi : वाराणसी पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी महमूरगंज और सिगरा इलाके में फर्जी कंपनी और कॉल सेंटर के जरिए युवाओं से वीजा-पासपोर्ट के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। अब तक करीब 6000 लोग इनके झांसे में आ चुके हैं, पुलिस ने कंपनी सीज कर मुकदमा दर्ज किया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Varanasi : विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी, सात गिरफ्तार

वाराणसी में साइबर सेल और चौक थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से मोटी रकम वसूलने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग महमूरगंज और सिगरा इलाके में फर्जी कंपनी और दो कॉल सेंटर चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवाओं को फर्जी जॉब ऑफर लेटर दिखाकर विदेशों में नौकरी दिलाने का लालच देते थे। इसके बाद वीजा, पासपोर्ट और अन्य कागजी कार्यवाही के नाम पर उनसे लाखों रुपये वसूलते थे। आरोपियों के पास से कई लैपटॉप और मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनसे उनकी गतिविधियों के सबूत मिले हैं। अब तक यह गैंग करीब 6000 युवाओं को अपना शिकार बना चुका है।

पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर और कंपनी को सीज कर दिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने युवाओं को सतर्क करते हुए अपील की है कि वे किसी भी अनजान कंपनी या एजेंट से नौकरी का लालच लेकर अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद न करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...