1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जल जीवन मिशन: हर घर तक जल पहुंचाने में योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि

जल जीवन मिशन: हर घर तक जल पहुंचाने में योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि

जल जीवन मिशन अभियान के गति पकड़ने से राज्य में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन योजना से 1.72 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं।

By: Rekha  RNI News Network
Updated:
gnews
जल जीवन मिशन: हर घर तक जल पहुंचाने में योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि

योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि में, जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1.72 लाख ग्रामीण परिवारों को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) से लाभ हुआ है।

राज्य में जल जीवन मिशन लागू होने से पहले, पूर्व ग्रामीण इलाकों में महज 1.96 प्रतिशत की दर से कुल 5.16 लाख घरों में फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराया गया था। वहीं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद 16 अगस्त 2019 से 31 मार्च 2023 तक 89.51 हजार घरों में एफएचटीसी उपलब्ध कराया गया।

यह प्रयास राज्य के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के योगी सरकार के मकसद के अनुरूप है और इस दिशा में तेजी से प्रगति कर रही है। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप, उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2.62 लाख घरों के कुल लक्ष्य का 65.45 प्रतिशत हासिल करते हुए 1.72 लाख घरों को सफलतापूर्वक कनेक्शन प्रदान किया है।

एफएचटीसी कवरेज में महोबा प्रदेश में अव्वल है

कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने की दिशा में उत्तर प्रदेश के 8 जिलों का प्रतिशत 90 को पार कर गया। वहीं, शीर्ष 10 रैंकिंग में दो जिले ऐसे थे जिनका प्रतिशत 89 से अधिक था। इसे पूरा करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों में एफएचटीसी कवरेज लक्ष्य निर्धारित करने के बाद, महोबा उल्लेखनीय 97.57 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा।

जिन जिलों ने एफएचटीसी कवरेज को लेकर निर्धारित टारगेट्स को पूर्ण करने में बाजी मारी उनमें 97.57 प्रतिशत के साथ महोबा अव्वल रहा। वहीं, 96.78 प्रतिशत के साथ ललितपुर, 96.28 प्रतिशत के साथ मिर्जापुर, 95.61 प्रतिशत के साथ झांसी, 93.79 प्रतिशत के साथ बांदा, 91.06 प्रतिशत के साथ चित्रकूट तथा 90 प्रतिशत के साथ शामली व बागपत जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों की कवरेज में टॉप 10 में शामिल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...