मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना ने नई मिसाल कायम की है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025–26 के सात महीनों में योजना के तहत ढाई लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 71,918 युवाओं को लोन वितरित किया जा चुका है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि जौनपुर जनपद ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।
जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले को 2,250 युवाओं को लोन देने का लक्ष्य मिला था। सिर्फ 7 महीनों में जिले ने लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए 2,256 युवाओं को लोन वितरित किया — यानी 100.27% उपलब्धि दर हासिल की।
उन्होंने बताया कि अब तक 6,664 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 5,410 आवेदन बैंकों को भेजे गए, और 2,256 युवाओं को लोन वितरित किया गया। इस सफलता में जिला प्रबंधक अभय प्रकाश श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
योजना से जुड़कर बदल रही युवाओं की किस्मत
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, योगी सरकार की वह पहल है जो युवाओं को उद्यमी और रोजगार प्रदाता बनाने पर केंद्रित है। योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि वे अपना स्वरोजगार या स्टार्टअप शुरू कर सकें।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित 1.5 लाख लोन लक्ष्य के मुकाबले अब तक 2,76,824 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2,26,511 आवेदन बैंकों को फॉरवर्ड किए जा चुके हैं।
आजमगढ़ रहा दूसरे स्थान पर
आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले में योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को देने के लिए ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप और बैंकर्स काउंसलिंग कराई जा रही है।
वित्तीय वर्ष 2025–26 में जिले को 2,250 युवाओं का लक्ष्य मिला, 5,748 आवेदन प्राप्त हुए, 4,775 आवेदन बैंक को भेजे गए, और 2,085 युवाओं को लोन वितरित किया गया। इस तरह 92.67% उपलब्धि के साथ आजमगढ़ लगातार कई महीनों से प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
अंबेडकरनगर जिले ने भी योजना में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यहां जिलाधिकारी ने बताया कि युवाओं को लोन का लाभ समय पर दिलाने के लिए हर माह बैंकर्स के साथ बैठकें की जा रही हैं। अंबेडकरनगर को 1,900 का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष 5,021 आवेदन प्राप्त, 4,176 आवेदन बैंक को भेजे गए, और 1,485 युवाओं को लोन वितरित किया गया।
इन जिलों में भी युवाओं को योजना का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि हर योग्य युवा को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें।
युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहा अभियान
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी युवा रोजगार का मोहताज न रहे, बल्कि रोजगार देने वाला बने। योगी सरकार की यह पहल ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। युवा अब बैंकों से लोन लेकर छोटे उद्योग, सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स शुरू कर रहे हैं।
योजना के प्रमुख आंकड़े (7 माह का प्रदर्शन)
सूचकांक आंकड़े
योगी सरकार का विज़न – “हर युवा बने उद्यमी”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल का लक्ष्य केवल लोन देना नहीं बल्कि प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के लिए तैयार करना है। इस योजना से न केवल रोजगार सृजन हो रहा है बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति भी मिल रही है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में जौनपुर नंबर वन ।