1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up News: श्रावस्ती में चला योगी सरकार का बुलडोजर, 6 से अधिक अवैध मदरसे जमींदोज

Up News: श्रावस्ती में चला योगी सरकार का बुलडोजर, 6 से अधिक अवैध मदरसे जमींदोज

श्रावस्ती में योगी सरकार ने बिना मान्यता चल रहे 6 से अधिक अवैध मदरसों को गिराया। नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध धार्मिक निर्माणों पर चल रही है सख्त कार्रवाई।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Up News: श्रावस्ती में चला योगी सरकार का बुलडोजर, 6 से अधिक अवैध मदरसे जमींदोज

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा नेपाल सीमा से सटे जिलों में चलाए जा रहे अवैध धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को श्रावस्ती जनपद में 6 से अधिक अवैध मदरसों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में ये मदरसे सरकारी भूमि पर बिना मान्यता के अवैध रूप से बनाए गए थे।

नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में नहीं चलेगा कोई अवैध मदरसा

प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में कोई भी अवैध धार्मिक या शैक्षणिक संस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रावस्ती, बहराइच, पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे सीमावर्ती जिलों में पिछले 10 दिनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

नोटिस के बावजूद नहीं दिए गए दस्तावेज

प्रशासन की ओर से अवैध मदरसा प्रबंधकों को पूर्व में नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज मांगे गए थे, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण सीधे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इन मदरसों की इमारतों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था।

68 मदरसों को किया गया सील, 164 पर कार्रवाई जारी

जिलाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक 68 मदरसों को सील किया जा चुका है और 164 स्थानों पर जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।

सीएम योगी का सख्त निर्देश: अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि:

  • नेपाल सीमा से सटे 10 किमी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध धार्मिक या शैक्षणिक कब्जा न होने पाए।
  • चिन्हित अतिक्रमणों को तत्काल हटाया जाए।
  • संबंधित अधिकारियों की नियमित निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...