1. हिन्दी समाचार
  2. टॉप न्यूज़
  3. Loksabha Election 2024 से पहले Yogi सरकार ने बढ़ाया 4 फीसद महंगाई भत्ता

Loksabha Election 2024 से पहले Yogi सरकार ने बढ़ाया 4 फीसद महंगाई भत्ता

Up Government ने कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र में मिलने वाले 50 फीसदी DA का लाभ मिलेगा। ये नई दरें एक जनवरी 2024 से लागू होंगी। ऐसे में जनवरी और फरवरी महीने का लाभ भी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिलेगा। बता दें कि इसको लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से मंगलवार को आदेश जारी करके करीब 30 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचाया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024 से पहले Yogi सरकार ने बढ़ाया 4 फीसद महंगाई भत्ता

Up Government ने कर्मचारियों और पेंशनरों को केंद्र में मिलने वाले 50 फीसदी DA का लाभ मिलेगा। ये नई दरें एक जनवरी 2024 से लागू होंगी। ऐसे में जनवरी और फरवरी महीने का लाभ भी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मिलेगा। बता दें कि इसको लेकर वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से मंगलवार को आदेश जारी करके करीब 30 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचाया है।

किसको होगा फायदा

प्रदेश सरकार द्वारा 4 फासदी महंगाई भत्ता में वृद्धि करने से करीब 30 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों और पेशन धारकों को परोक्ष रूप से फायदा मिलेगा। वहीं केंद्र सरकार ने इस आदेश के पब्लिक डोमेन में आने से पहले ही इस संबंध में अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। सरकार द्वारा 4 फीसद महंगाई भत्ते में वृद्धि करने से सरकारी खजाने पर करीब 314 करोड़ रुपए को भार बड़ेगा लेकिन इससे करीब 10 लाख राज्य कर्मचारियों, 8 लाख शिक्षकों और 12 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

महंगाई भत्ता 46 से बढ़कर 50 हुआ

फिलहाल महंगाई भत्ता में वृद्धि से पहले प्रदेश कर्मचारियों को 46 फीसद DA का लाभ मिलता था जो कि अब 50 फीसद हो गया है। चूंकि यह जनवरी 2024 से लागू है इसलिए लोगों को जनवरी और फरवरी के महीने का एरियर मिल भी मिल जाएगा। वहीं मार्च की सैलरी जो कि अप्रैल में दी जाएगी उसमें DA की नई दरों को जोड़कर कर्मचारियों को दिया जाएगा।

केंद्र के खजाने पर 9,400 करोड़ का अतिरिक्त भार बड़ा

केंद्र सरकार के इस कदम के बाद ग्रैच्युटी के अंतर्गत लाभ में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं इन भत्तों में बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के सरकारी खजाने पर सालाना 9,400 करोड़ रुपए का और भार बढ़ेगा।

केंद्र में DA में वृद्धि के बाद राज्य में भी बढ़ता है भत्ता

बता दें कि केंद्र सरकार जब-जब अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता में वृद्धि करती है। उसके कुछ दिनों बाद ही प्रदेशों में भी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया जाता है।

साल में दो बार

राज्य सरकार वर्ष में दो बार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि करती है। पहला जनवरी से जून और दूसरा जुलाई से दिसंबर के बीच। ये भत्ते कंज्यूमर महंगाई यानी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स को ध्यान में रखकर बनाया जाता है।

क्या है ये भत्ता

महंगाई भत्ता सैलरी का ही एक हिस्सा है। यह सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का एक निश्चित फीसद होता है। महंगाई के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मुहैया कराती है। जिसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है और इसका फायदा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलता है।

कितना मिलता है फायदा

इसे आप ऐसे समझ सकते हैं

(basic pay + grade pay) × DA% = DA amount, आसान शब्दों में कहें तो बेसिक सैलरी के अंतर्गत ग्रेड सैलरी को जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमे महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है। जो नतीजा आएगा, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डियरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है।

वहीं उदाहरण से समझें तो, यदि आपकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए है और आपका ग्रेड पे 1000 रुपए है। इस अवस्था में इन दोनों को जोड़ने पर 11 हजार रुपए बनते हैं। अब बढ़े हुए 4% महंगाई भत्ते के लिहाज से देखें, तो यह 4,620 रुपए बनता है।

सबको जोड़कर आपकी टोटल सैलरी 15,620 रुपए बनती है। जहां पहले 38% DA के लिहाज से आपको 15,180 रुपए मिल रही थी। वहीं 4% DA बढ़ने के बाद हर महीने 440 रुपए का आपको फायदा होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...