उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं। माघ मेले के अवसर पर उन्होंने संगम में विधिवत स्नान किया और तीन बार डुबकी लगाई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल नंदी ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्वतंत्र देव सिंह ने पांच और नंद गोपाल नंदी ने सात डुबकी लगाईं।

स्नान के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम नोज पर विधि-विधान से गंगा पूजन किया। इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान सतुआ बाबा के साथ संगम क्षेत्र में बोटिंग भी की। इसके बाद वे सतुआ बाबा के शिविर पहुंचे, जहां साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। उल्लेखनीय है कि इसी शिविर में हाल ही में प्रयागराज के जिलाधिकारी द्वारा रोटी सेंकने का दृश्य चर्चा में रहा था, जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद ICCC सभागार में माघ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में विशेष रूप से मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या जैसे प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों पर चर्चा होगी और संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली जाएगी।

माघ मेले में प्रतिदिन करीब 10 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद संगम की रेती पर साधु-संतों, अखाड़ों और कल्पवासियों का डेरा जमा हुआ है। माघ मेला न केवल देशवासियों बल्कि विदेशी श्रद्धालुओं को भी आकर्षित कर रहा है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक और श्रद्धालु भी संगम पहुंचकर भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का अनुभव कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह दौरा माघ मेले की आध्यात्मिक गरिमा के साथ-साथ प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा का भी महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। सरकार का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धापूर्ण वातावरण में स्नान और दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है।