1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Yeida: YEIDA बनाएगा देश का प्रमुख कैंसर-केयर मैन्युफैक्चरिंग हब

Yeida: YEIDA बनाएगा देश का प्रमुख कैंसर-केयर मैन्युफैक्चरिंग हब

CT-MRI-PET-CT जैसे हाई-एंड उपकरण यमुना एक्सप्रेसवे मेडिकल डिवाइस पार्क में होंगे तैयार, 17-18 नवंबर को बेंगलुरु में मेडिटेक कंपनियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Yeida: YEIDA बनाएगा देश का प्रमुख कैंसर-केयर मैन्युफैक्चरिंग हब

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) अपने सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क को देश का सबसे बड़ा कैंसर-केयर और हाई-एंड मेडिकल इक्विपमेंट हब बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

इसके तहत प्राधिकरण पार्क में एक बड़ी कैंसर-केयर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करना चाहता है, जिससे रेडियोथैरेपी, न्यूक्लियर इमेजिंग और ऑन्कोलॉजी डायग्नोस्टिक जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

बेंगलुरु में 17-18 नवंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक

इस उद्देश्य से YEIDA के सीईओ आर.के. सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और मेडिकल डिवाइसेस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (EPC) के प्रमुख प्रवीण मित्तल 17-18 नवंबर को बेंगलुरु में मेडिटेक उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में उन कंपनियों को आकर्षित किया जाएगा जो- रेडियोथैरेपी मशीन, न्यूक्लियर इमेजिंग सिस्टम, ऑन्कोलॉजी डिवाइस, एडवांस रेडियोलॉजी उपकरण, मेडिकल इम्प्लांट का निर्माण करती हैं।

फिलहाल पार्क में 101 प्लॉट आवंटित हो चुके हैं, लेकिन कैंसर उपकरण क्षेत्र की केवल तीन छोटी इकाइयाँ काम कर रही हैं। YEIDA अब बड़े निवेशकों और वैश्विक खिलाड़ियों को जोड़ने की तैयारी में है।

हाई-वैल्यू मेडिकल इक्विपमेंट को मिलेगा बढ़ावा

मेडिकल डिवाइस पार्क में निम्नलिखित श्रेणियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा-

कैंसर-केयर सिस्टम

  • CT-MRI-PET-CT जैसे हाई-एंड इमेजिंग डिवाइस
  • एडवांस कार्डियो-रेस्पिरेटरी और एनेस्थीसिया उपकरण
  • ऑर्थोपेडिक, कार्डियक, न्यूरो और ऑन्कोलॉजी इम्प्लांट्स

इन-विट्रो डायग्नोस्टिक सिस्टम निवेशकों के लिए कई प्रोत्साहनों की भी घोषणा की गई है, जिनमें शामिल हैं-

  • SGST रीइंबर्समेंट
  • सब्सिडी
  • EPF इंसेंटिव
  • स्किल डेवलपमेंट सपोर्ट
  • 100% स्टांप ड्यूटी छूट

पार्क की एक बड़ी विशेषता यह है कि यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 5 किमी की दूरी पर स्थित है, जिससे लॉजिस्टिक लाभ और तेज निर्यात सुविधा मिलेगी।

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने जताई रुचि

हाल ही में जापान की एक उच्चस्तरीय मेडिटेक टीम ने भी पार्क का दौरा किया। मेडिकल एक्सीलेंस जापान (MEJ) के सीईओ केनजी शिबुया के नेतृत्व में आए दल ने- निवेश संभावनाओं, तकनीकी सहयोग, संयुक्त नवाचार मॉडल पर YEIDA अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।

प्राधिकरण ने प्रतिनिधिमंडल को-

350 एकड़ में फैले मेडिकल डिवाइस पार्क, 90% तैयार इन्फ्रास्ट्रक्चर, और जेवर एयरपोर्ट के पास विकसित हो रहे 500 एकड़ के जापानी सिटी प्रोजेक्ट का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...