1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Yeida News: YEIDA नेतृत्व का RIICO नीमराना दौरा, यूपी की आगामी परियोजना के लिए जापानी औद्योगिक पार्क मॉडल का अध्ययन

Yeida News: YEIDA नेतृत्व का RIICO नीमराना दौरा, यूपी की आगामी परियोजना के लिए जापानी औद्योगिक पार्क मॉडल का अध्ययन

जापानी निवेशकों की जरूरतों और ‘नीमराना मॉडल’ की सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर मंथन...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Yeida News: YEIDA नेतृत्व का RIICO नीमराना दौरा, यूपी की आगामी परियोजना के लिए जापानी औद्योगिक पार्क मॉडल का अध्ययन

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जापानी औद्योगिक शहर की तैयारियों के तहत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान के नीमराना स्थित जापानी औद्योगिक पार्क का अध्ययन दौरा किया। यह दौरा राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) द्वारा विकसित जापानी औद्योगिक पार्क के सफल ढांचे, संचालन प्रणाली और निवेश-अनुकूल व्यवस्थाओं को समझने के उद्देश्य से किया गया।

CEO आर.के. सिंह के नेतृत्व में हुआ रणनीतिक अध्ययन

YEIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर. के. सिंह के नेतृत्व में हुए इस दौरे में अतिरिक्त CEO शैलेंद्र कुमार भाटिया भी शामिल रहे। बैठक में RIICO के DGM संजय बगाड़िया, EPCMD-India के कार्यकारी निदेशक तथा परामर्श एजेंसी Ernst & Young (EY) के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सत्र के दौरान RIICO अधिकारियों ने नीमराना जापानी औद्योगिक ज़ोन के विकास, निवेश आकर्षण और वर्तमान प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

इन प्रमुख बिंदुओं पर हुआ विस्तृत विचार-विमर्श

बैठक में विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-

  • योजना एवं अवसंरचना: जापानी निवेशकों की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप भूमि आवंटन, ज़ोनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डिजाइन।

  • प्रोत्साहन ढांचा: अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए वित्तीय, प्रशासनिक और नीति आधारित विशेष प्रोत्साहन।

  • निवेशक अपेक्षाएं: जापानी कंपनियों की लॉजिस्टिक्स, यूटिलिटीज, सेवाओं और कार्य-संस्कृति से जुड़ी आवश्यकताएं।

  • YEIDA के लिए सीख: ‘नीमराना मॉडल’ के आधार पर उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित जापानी औद्योगिक पार्क की मास्टर प्लानिंग को अनुकूलित करने की रणनीति।

साइट विजिट से मिला व्यावहारिक अनुभव

तकनीकी चर्चाओं के बाद YEIDA प्रतिनिधिमंडल ने जापानी औद्योगिक पार्क का स्थल भ्रमण किया। इस दौरान पार्क की आधारभूत संरचना, उपयोगिता प्रबंधन, सड़क नेटवर्क और औद्योगिक सेवाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया, जिससे योजना को धरातल पर समझने में मदद मिली।

उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश गंतव्य बनाने की दिशा में कदम

YEIDA के CEO आर.के. सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार और RIICO नेतृत्व का पारदर्शी सहयोग सराहनीय है। भूमि स्थानीयकरण, विशेषीकृत अवसंरचना और निवेशक-केंद्रित व्यवस्थाओं से जुड़े अनुभव YEIDA क्षेत्र में विश्वस्तरीय जापानी औद्योगिक पार्क के विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर प्रदेश की पहचान एक मजबूत वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में और सुदृढ़ होगी।

जेवर एयरपोर्ट के साथ मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी पर जोर

दौरे के समापन पर YEIDA नेतृत्व ने अपनी मास्टर प्लानिंग और औद्योगिक क्लस्टर-आधारित विकास दृष्टि को साझा किया। इसमें आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर के साथ मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को विशेष रूप से रेखांकित किया गया, ताकि निर्यात-आधारित उद्योगों और वैश्विक कंपनियों को बेहतर लॉजिस्टिक्स सुविधा मिल सके।

अंतर-राज्यीय सहयोग को बताया अहम

दौरे का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें अंतर-राज्यीय सहयोग को भारत के व्यापक औद्योगिक विकास और मेक इन इंडिया जैसी पहलों को गति देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

YEIDA के बारे में

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक कॉरिडोर के नियोजित विकास के लिए उत्तरदायी है। इसका उद्देश्य सतत, आधुनिक और प्रौद्योगिकी-आधारित औद्योगिक हब्स विकसित कर निवेश, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...