यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने आज उद्योग विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मेसर्स मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड को सेक्टर-10 में 23 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आवंटन पत्र कंपनी के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा को सौंपा।
इस अवसर पर मिंडा ग्रुप के हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित जालान, प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह, तथा विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया भी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश शासन की इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी के अंतर्गत मिंडा कॉरपोरेशन को Fortune 500 Hundred Companies में शामिल होने के कारण विशेष सब्सिडी प्रदान की गई है।

कंपनी इस परियोजना में लगभग 48 लाख यूनिट्स वायरिंग हार्नेस एवं संबंधित कनेक्शन सिस्टम का उत्पादन करेगी। इसके लिए मिंडा कॉरपोरेशन द्वारा कुल ₹522.279 करोड़ का निवेश किया जा रहा है।
यह परियोजना शुरू होने से यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक क्षेत्र में कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे। प्राधिकरण का मानना है कि यह निवेश क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नई गति देगा और यूपी में इलेक्ट्रॉनिक्स–ऑटोमोबाइल सेक्टर को और मजबूत करेगा।
स्पार्क मिंडा ग्रुप की यह कंपनी—मिंडा कॉरपोरेशन लिमिटेड—भारत और विदेशों में मजबूत औद्योगिक नेटवर्क रखती है। कंपनी की 27 प्रोडक्शन यूनिट्स भारत, वियतनाम, इटली, जापान और इंडोनेशिया में क्रियाशील हैं।

कंपनी ग्लोबली नीचे दिए गए क्षेत्रों में ऑपरेट करती है:
Mechatronics
Information & Connected Systems
Plastic & Interiors
Aftermarket Products
Electric Vehicles & Electronics
कंपनी के अत्याधुनिक R&D सेंटर पुणे और बैंगलुरु में स्थापित हैं, जहाँ नवीन तकनीकों और उत्पाद विकास पर कार्य किया जाता है।