1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : राज्यपाल की अध्यक्षता में कन्याओं का पूजन एवं एचपीवी वैक्सीनेशन हुआ सम्पन्न

Lucknow : राज्यपाल की अध्यक्षता में कन्याओं का पूजन एवं एचपीवी वैक्सीनेशन हुआ सम्पन्न

Lucknow : राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से 5100 कन्याओं का पूजन एवं 100 बालिकाओं का निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण किया गया।कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा, संस्कार और स्वास्थ्य संरक्षण पर विशेष जोर दिया गया।राज्यपाल ने समाज को बालिकाओं के सशक्तिकरण और संरक्षण के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : राज्यपाल की अध्यक्षता में कन्याओं का पूजन एवं एचपीवी वैक्सीनेशन हुआ सम्पन्न

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आज राजभवन, लखनऊ में 5100 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह आयोजन प्रेरणा संस्था के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर 100 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करने हेतु निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों एवं संचालकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बालिकाओं के राजभवन में आगमन ने राजभवन के गौरव को और बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बेटियों के सामने कई चुनौतियाँ होती हैं, इसलिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए उनको शिक्षित करना, संस्कारित करना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पूरे देश में बेटियों के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिनसे वे लगातार आगे बढ़ रही हैं। माता-पिता को जागरूक कर बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना आवश्यक है, क्योंकि यही बेटियां भविष्य में मातृत्व के रूप में समाज को सशक्त और संस्कारवान नागरिक प्रदान करती हैं। समाज में फैली गंदगी और नकारात्मकता से बेटियों को बचाना है। उन्हें संस्कारित और शिक्षित बनाकर ही हम उत्तम नागरिक तैयार कर सकते हैं।राज्यपाल ने कहा कि सड़कों पर भिक्षा मांगने वाले बच्चों को राजभवन के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। ऐसे 80 बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया गया है और उन्हें विभिन्न प्रकार की कौशल शिक्षा भी दी जा रही है। इनमें अपार प्रतिभा है, जिसे अवसर देने की आवश्यकता है।

राज्यपाल ने कहा कि यह राजभवन जनता का है। यहाँ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम होते रहते हैं जैसे गरबा आयोजन, विद्यालयों के बच्चों की खेल प्रतियोगिताएँ, किसानों के लिए फ्लावर शो और उत्पाद प्रदर्शनी। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और समाज को लाभ मिलता है।राज्यपाल ने कहा कि जनता के सहयोग से राजभवन द्वारा अनेक कार्य किए गए हैं। 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाया गया है। महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि गरीब परिवार एचपीवी वैक्सीन का खर्च नहीं उठा पाते, इसलिए राजभवन ने समाज के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर 50,000 से अधिक बच्चियों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई है, जिसमें विश्वविद्यालयों ने भी सहयोग किया है। इस अभियान से बालिकाओं को दीर्घकालिक लाभ हो रहा है।राज्यपाल ने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अध्यापकों को बधाई देते हुए बालिकाओं और शिक्षकों को संदेश दिया कि बच्चों में छोटी उम्र से ही स्वस्थ आदतें विकसित की जाएँ। उन्होंने कहा कि बच्चों को चबाकर खाना, सही ढंग से बैठना, शिष्टाचार और बोलने के संस्कार अभी से सिखाना चाहिए।

इस अवसर पर महासचिव, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या चंपत राय ने कहा कि राजभवन एक अनूठा स्थान बन चुका है, जहाँ भारतीय परंपराओं की रक्षा के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ सुरक्षा की अनेक चुनौतियाँ रहती हैं, परंतु उन सबके बीच इस प्रकार के आयोजन समाज को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि ‘माँ’ शब्द स्वयं में पूजनीय है और आज बालिकाओं का पूजन उसी स्वरूप की आराधना है।क्षेत्र प्रचारक, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र अनिल कुमार ने कहा कि संपूर्ण विश्व में भारत ही ऐसा देश है, जहाँ नारी को शक्ति का स्वरूप माना गया है और उनकी पूजा की जाती है। सनातन परंपरा में स्त्री को सर्वाेच्च स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नारी का संरक्षण, शिक्षा और सशक्तिकरण केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...