वंडरलैंड फूड्स, जो भारत के प्रीमियम नट्स और ड्राई फ्रूट्स उद्योग में अग्रणी कंपनियों में से एक है, अब उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में एक ग्रीनफील्ड नट्स एवं ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है। कंपनी इस नई परियोजना में करीब 240 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
परियोजना के आंशिक वित्तपोषण के लिए कंपनी में आशा वेंचर्स फंड-I और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (यूके सरकार का उपक्रम) द्वारा कुल 140 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया जा रहा है। यह निवेश प्रोजेक्ट को गति देने और वैश्विक स्तर की प्रोसेसिंग सुविधाएं विकसित करने में सहायक होगा।
बुधवार को YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कंपनी के चेयरमैन राकेश कुमार गुप्ता को सेक्टर 8D में परियोजना के लिए 30,000 वर्ग मीटर औद्योगिक भूमि का आशय पत्र (Letter of Intent) सौंपा। इस दौरान ACEO शैलेंद्र भाटिया और राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
कंपनी को भूमि का कब्जा मिलने के बाद 24 महीनों के भीतर उत्पादन शुरू होने की संभावना है। इससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को और गति मिलेगी।
कंपनी के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता के अनुसार, यह परियोजना समाज के कमजोर वर्गों से आने वाली 750 से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। परियोजना पूरी तरह संचालित होने पर इससे हर वर्ष 800 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न होने का अनुमान है।