1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Citizen Amendment Act को लेकर Cm Yogi ने मोदी के बारे में क्या कहा?

Citizen Amendment Act को लेकर Cm Yogi ने मोदी के बारे में क्या कहा?

CM Yogi on Citizenship Amendment Act(2019): देश में कल शाम को नोटिस जारी होने के बाद लागू हुए CAA कानून के अतर्गत इन देशों से आए हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समाज के लोगों को भारतीय नागरिकता दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Citizen Amendment Act को लेकर Cm Yogi ने मोदी के बारे में क्या कहा?

Citizenship Amendment Act: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले केंद्र की Narendra Modi Government ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को देश में लागू करने के साथ-साथ इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। वहीं लागू किए गए Citizenship Amendment Act के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। Cm Yogi ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा है कि…

“पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है.इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद! इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन!”

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सीएए को लागू करने में सरकार को देरी करनी पड़ी थी। हालांकि ज्ञात हो कि पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सीएए को देश में लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के साल 2019 घोषणापत्र में भी नागरिकता संशोधन कानून, एक अभिन्न अंग था और इसे बीजेपी ने लागू कर एक नया पड़ाव पार कर लिया है। CAA संसद के दोनों सदनों से 11 दिसंबर, 2019 में पहले ही पारित किया जा चुका था और इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी भी मिल गई थी पर कल यानी 11 मार्च को सरकार ने नोतिश जारी करके इसे देश में लागू कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...