1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : जलशक्ति मंत्री ने किया बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

UP News : जलशक्ति मंत्री ने किया बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होने घाघरा नदी के दायें तट पर चहलारीघाट-गनेशपुर तटबंध के समीप स्थित ग्राम समूह हेतमापुर, बबुरी, केदारीपुर, बेलहरी व अन्य में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP News : जलशक्ति मंत्री ने किया बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो का स्थलीय निरीक्षण

बाराबंकी : मानसून आने से पहले जलशक्ति मंत्री बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों का लगातार दौरा कर रहे है शनिवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाराबंकी पहुंचे जहां उन्होने घाघरा नदी के दायें तट पर चहलारीघाट-गनेशपुर तटबंध के समीप स्थित ग्राम समूह हेतमापुर, बबुरी, केदारीपुर, बेलहरी व अन्य में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून से पहले सभी कार्यो को हर हाल में पूरा कर लिया जाए जिससे क्षेत्र की जनता को बाढ़ की विभिषिका से बचाया सके। जलशक्ति मंत्री चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और समय से पहले सभी बाढ़ सुरक्षा कार्यों को पूरा कराना चाहती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...