1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Fatehpur : ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

Fatehpur : ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

Fatehpur : फतेहपुर जिले के सरकंडी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पर मनरेगा, आवास और शौचालय योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने फर्जी जॉब कार्ड, करोड़ों रुपये का गबन और विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की। जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Fatehpur : ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरकंडी में ग्रामीणों ने अपने ग्राम प्रधान पुष्पा देवी पत्नी संतोष द्विवेदी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला अधिकारी रविंद्र सिंह को शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रधान ने मनरेगा योजना में फर्जी जॉब कार्ड बनाए, कुओं और तालाबों की मरम्मत, पुराने पुलों के निर्माण और शिवालियों के जीर्णोद्धार में जमकर गबन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि जुलाई 2021 में मनरेगा योजना में करोड़ों रुपये का गफलत की गई और 363 फर्जी जॉब कार्ड बनाए गए। शौचालय निर्माण योजना में लाभार्थियों से दो-दो हजार रुपये वसूले गए और आवास योजना में 20 से 25 हजार रुपये प्रधान के सहयोगियों द्वारा लाभार्थियों से लिए गए। गरीब ग्रामीण इन राशिों का भुगतान न कर पाने के कारण योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर सके।

ग्रामीणों का कहना है कि 2016 से लेकर अब तक गांव में विकास कार्यों में प्रधान और सचिव ने अपने प्रभाव का उपयोग कर लगभग 6 करोड़ रुपये का गबन किया। लखनऊ से आई जांच टीम ने कुछ जांच की, लेकिन प्रधान के प्रभाव और पहुंच के कारण अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सरकंडी की रहने वाली मीना देवी ने कहा कि आज भी गांव की स्थिति बहुत खराब है। विकास के नाम पर केवल ग्राम प्रधान और सचिव ने अपनी जेब भरी, लेकिन गांव में एक भी बल्ब नहीं लगाया गया और गलियां आज भी बुरी हालत में हैं। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मांग की है कि प्रधान और उनके सहयोगियों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाए और गांव के विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...