1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi: कोहरे से निरस्त होने वाली ट्रेनें का आज से शुरू होने वाला है संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

Varanasi: कोहरे से निरस्त होने वाली ट्रेनें का आज से शुरू होने वाला है संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

ठण्ड और कोहरे के कारण 1 दिसंबर 2024 से बंद पैसेंजर गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनें आज से फिर गतिमान हो जाएंगी। बता दें कि सबसे अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे से हैं। इसी के साथ आज से ही उत्तर रेलवे और मध्य रेलवे की ट्रेन भी रफ्तार भरेंगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Varanasi: कोहरे से निरस्त होने वाली ट्रेनें का आज से शुरू होने वाला है संचालन, यात्रियों को मिलेगी राहत

ठण्ड और कोहरे के कारण 1 दिसंबर 2024 से बंद पैसेंजर गाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेनें आज से फिर गतिमान हो जाएंगी। बता दें कि सबसे अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें और पैसेंजर ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे से हैं। इसी के साथ आज से ही उत्तर रेलवे और मध्य रेलवे की ट्रेन भी रफ्तार भरेंगी।

कोहरे और धुंध के कारण 3 महीने से प्रभावित थी ट्रेनें

बता दें कि कोहरे और धुंध के कारण 3 महीनों से पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया था जिसके कारण रेलवे की व्यवस्था लगभग ठप्प पड़ गयी थी।

अब पूर्वोत्तर रेलवे एक बार फिर ठण्ड के चलते जिन ट्रेनों के फेरों को निरस्त किया गया था उसे आज से फिर सिस्टम में लाने का निर्देश जारी हो चुका है।एक बार फिर से ट्रेनों के चलायमान होने के कारण यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाएंगे। परंतु फिर भी कुछ रूटों पर कार्य के चलने के कारण अभी कुछ रूटों पर ट्रेनें कुछ समय के बाद चलेंगी।

कौन-सी ट्रेनों का संचालन आज से होने वाला है शुरू

 

  1. 12537/12538 मुजफ्फरपुर से प्रयागराज फिर रामबाग से मुजफ्फरपुर
  2. 12583/12584 लखनऊ जं. से आनन्दविहार टर्मिनल और फिर लखनऊ तक
  3. 15129/15130 गोरखपुर से वाराणसी सिटी फिर गोरखपुर तक
  4. 15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार-लालकुआं
  5. 14615/14616 लालकुआं से अमृतसर से फिर लालकुआं
  6. 15057 गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनल
  7. 15058 आनन्द विहार टर्मिनल से गोरखपुर
  8. 12209 कानपुर सेन्ट्रल से काठगोदाम तक
  9. 12210 काठगोदाम से कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस
  10. 04055 बलिया से आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी
  11. 04056 आनन्द विहार टर्मिनल से बलिया विशेष गाड़ी
  12. 15621 कामाख्या से आनन्द विहार टर्मिनल तक
  13. 15622 आनन्द विहार टर्मिनल से कामाख्या तक
  14. 14005 सीतामढ़ी से आनन्द विहार टर्मिनल (एक्सप्रेस)
  15. 14006 आनन्द विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी तक

इन ट्रेनों में आज से रिजर्वेशन शुरू

  • 14523 बरौनी से अम्बाला कैंट (एक्सप्रेस)
  • 14524 अम्बाला कैंट से बरौनी (एक्सप्रेस)
  • 14617 बनमंखी से अमृतसर (एक्सप्रेस)
  • 14618 अमृतसर-बनमंखी (एक्सप्रेस)
  • 14673 जयनगर से अमृतसर (एक्सप्रेस)
  • 14674 अमृतसर से जयनगर (एक्सप्रेस)
  • 04651 जयनगर से अमृतसर विशेष गाड़ी
  • 04652 अमृतसर से जयनगर विशेष गाड़ी
  • 14723 प्रयागराज जं. से भिवानी (एक्सप्रेस)
  • 14724 भिवानी से प्रयागराज जं. (एक्सप्रेस)

आज से गंतव्य तक फेरे लगांएगी ये ट्रेनें

  • 12529 पाटलिपुत्र से लखनऊ जं. (एक्सप्रेस)
  • 12530 लखनऊ जं. से पाटलिपुत्र (एक्सप्रेस)
  • 12571 गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनल
  • 12572 आनन्द विहार से गोरखपुर (एक्सप्रेस)
  • 12595 गोरखपुर से आनन्द विहार टर्मिनल
  • 12596 आनन्द विहार टर्मिनल से गोरखपुर
  • 15073/15075 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर
  • 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर
  • 15025 मऊ से आनन्द विहार टर्मिनल (एक्सप्रेस)
  • 15026 आनन्द विहार टर्मिनल से मऊ (एक्सप्रेस)
  • 15053 छपरा से लखनऊ जं. एक्सप्रेस 3 मार्च से।
  • 15054 लखनऊ जं. से छपरा एक्सप्रेस दो मार्च से चलायमान होगी।

इन ट्रेनों से मिलेगी सहूलियत

  1. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर (एक्सप्रेस)
  2. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र (एक्सप्रेस)
  3. 15083 छपरा-फर्रुखाबाद (एक्सप्रेस)
  4. 15084 फर्रुखाबाद-छपरा (एक्सप्रेस)
  5. 15119 बनारस-देहरादून (एक्सप्रेस)
  6. 15120 देहरादून-बनारस (एक्सप्रेस)
  7. 15127 बनारस-नई दिल्ली (एक्सप्रेस)
  8. 15128 नई दिल्ली-बनारस (एक्सप्रेस)
  9. 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त
  10. 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त
  11. 15035 दिल्ली-काठगोदाम (एक्सप्रेस)
  12. 15036 काठगोदाम-दिल्ली (एक्सप्रेस)

 

खुलेंगी आज से ये प्रमुख ट्रेनें

  1. 25035 मुरादाबाद से रामनगर एक्सप्रेस
  2. 25036 रामनगर से मुरादाबाद एक्सप्रेस
  3. 12225 आजमगढ़ से दिल्ली (एक्सप्रेस)
  4. 12226 दिल्ली से आजमगढ़ (एक्सप्रेस)
  5. 11123 ग्वालियर से बरौनी (एक्सप्रेस)
  6. 11124 बरौनी से ग्वालियर (एक्सप्रेस)
  7. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली
  8. 12524 नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
  9. कटिहार से 15705 कटिहार से दिल्ली एक्सप्रेस
  10. दिल्ली से 15706 दिल्ली से कटिहार एक्सप्रेस
  11. डिब्रूगढ़ से 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ एक्सप्रेस
  12. लालगढ़ से 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

 

ट्रेनों के दोहरीकरण के बाद 6 मार्च से रफ्तार भरेंगी ये ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से वाराणसी मंडल के इंदारा-फेफना खंड पर इंदारा-रतनपुर-रसड़ा के बीच पटरियों के दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक, नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है। ये जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है। वहीं फिलहाल छपरा के यात्रियों को रनिंग थ्रू यात्रा में समस्या का सामना करना होगा। छपरा से 6 मार्च को ट्रेनें नियमित समय और मार्ग पर संचालित होगी।

इन ट्रेनों को किया गया है निरस्त

  1. बलिया से 01 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05171 बलिया से शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी।
  2. शाहगंज से 02 से 06 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05172 शाहगंज से बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी।
  3. बलिया से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05167 बलिया से शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी।
  4. शाहगंज से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05168 शाहगंज से बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी।
  5. दोहरीघाट से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05477 दोहरीघाट से मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी।
  6. मऊ से 03 से 05 मार्च, 2024 तक चलने वाली 05478 मऊ से दोहरीघाट अनारक्षित विशेष गाड़ी।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...