1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : अब हैदराबाद में दिखेगी उत्तर प्रदेश की वैश्विक कारोबारी शक्ति की झलक

UP : अब हैदराबाद में दिखेगी उत्तर प्रदेश की वैश्विक कारोबारी शक्ति की झलक

UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 हैदराबाद में आयोजित करने की तैयारी की है।इसमें प्रदेश की कारोबारी क्षमताएं, निवेश-अनुकूल माहौल और प्रमुख सेक्टर्स की संभावनाएं देश के समक्ष प्रस्तुत की जाएंगी।यह रोड शो यूपी के स्थानीय उत्पादों को ग्लोबल स्तर से जोड़ने और उद्योग जगत को ट्रेड शो में सहभागी बनाने की दिशा में अहम कदम है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP : अब हैदराबाद में दिखेगी उत्तर प्रदेश की वैश्विक कारोबारी शक्ति की झलक

नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित रोड शो के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार 11 जुलाई को हैदराबाद में मेगा रोड शो का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तीसरे संस्करण के पूर्व आयोजित देशव्यापी प्रचार-प्रसार अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश की वैश्विक कारोबारी क्षमताओं को देश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार व्यापार, निवेश, निर्यात और नवाचार के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है। हैदराबाद में होने वाले इस मेगा रोड शो में प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग व हैंडलूम और टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। वे ‘टीम योगी’ के कारोबारी विजन को दक्षिण भारत के निवेशकों, उद्योगपतियों और कारोबारी प्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत करेंगे।

इस मेगा रोड शो का उद्देश्य प्रदेश के निर्यात विजन 2025 को विस्तार से देश के सामने प्रस्तुत करना है। इसके तहत उत्तर प्रदेश की कारोबारी प्रगति, अधोसंरचना विकास, निवेश-अनुकूल वातावरण और उद्योग-सहायक नीतियों की रूपरेखा को साझा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, व्यापार संगठन, स्टार्टअप प्रतिनिधि, उद्योगपति और विभिन्न सेक्टरों के एक्सपर्ट शामिल होंगे। खासतौर पर रोड शो के दौरान एमएसएमई, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल, आईटी, ओडीओपी (ODOP), एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज और फूड प्रोसेसिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की निवेश संभावनाओं और उपलब्धियों को उजागर किया जाएगा। यह आयोजन प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को दक्षिण भारत के उद्योग जगत से जोड़ने और साझेदारी की संभावनाएं तलाशने का मंच बनेगा। रोड शो के माध्यम से न सिर्फ निवेश आकर्षित करने पर फोकस किया जाएगा, बल्कि उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के लिए रणनीतिक सहयोग को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

हैदराबाद रोड शो के बाद इस सिलसिले को बेंगलुरू (18 जुलाई), मुंबई (25 जुलाई) और अहमदाबाद (30 जुलाई) में जारी रखा जाएगा। ये सभी आयोजन ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के प्रति जागरूकता बढ़ाने, उद्योग जगत को सहभागी बनाने और व्यापक निवेश वातावरण निर्मित करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह व्यापक रोड शो श्रृंखला उत्तर प्रदेश को व्यापार, निवेश और निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की योगी सरकार की नीति का हिस्सा है, जो “मेक इन यूपी, ट्रेड विथ वर्ल्ड” के विजन को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...