1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. WORLD ENVIRONMENT DAY 2025: यमुना प्राधिकरण द्वारा हरियाली की ओर एक सराहनीय पहल

WORLD ENVIRONMENT DAY 2025: यमुना प्राधिकरण द्वारा हरियाली की ओर एक सराहनीय पहल

WORLD ENVIRONMENT DAY 2025: विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर यमुना प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-18 के पार्क में वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने मिलकर चंपा, अशोक, मोलश्री जैसे पौधे लगाए। इस वर्ष प्राधिकरण द्वारा 1.30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
WORLD ENVIRONMENT DAY 2025: यमुना प्राधिकरण द्वारा हरियाली की ओर एक सराहनीय पहल

05 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक सुंदर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्राधिकरण की ओर से हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु व हरियाली सुनिश्चित करने की एक महत्त्वपूर्ण पहल रही।


इस विशेष कार्यक्रम में प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री नगेंद्र प्रताप सिंह, श्री कपिल सिंह एवं श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह (विशेष कार्याधिकारी) द्वारा सैक्टर 18 के पॉकेट 3डी स्थित पार्क में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ाते हुए इसमें प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें श्री विशम्बर बाबू (महाप्रबंधक, वित्त), श्री राजेंद्र भाटी (महाप्रबंधक, परियोजना), श्री आनंद मोहन सिंह (निदेशक, उद्यान), श्री वीरेन्द्र सिंह (उप महाप्रबंधक, कार्मिक) सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।


वृक्षारोपण के अंतर्गत पार्क क्षेत्र में चकरेसिया, मोलश्री, चंपा, अशोक जैसी छायादार व सुसज्जित प्रजातियों के पौधे रोपे गए, जो पर्यावरण को संवारने के साथ-साथ जैव विविधता को भी समृद्ध करेंगे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

यमुना प्राधिकरण ने वर्ष 2025-26 में लगभग 1.30 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो आने वाले समय में क्षेत्र को और भी हरा-भरा और सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...