उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य में पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिए कुल 4543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 4242 पद, प्लाटून कमांडर (पीएसी) के 135 पद, प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के 60 पद और जनपद-बदायूं, लखनऊ एवं गोरखपुर में गठित महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 पद शामिल हैं। भर्ती की विस्तृत विज्ञप्ति और आवेदन का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 है, जबकि शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 तय की गई है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य होगा, जो 31 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और निशुल्क है। अब तक 3.50 लाख से अधिक अभ्यर्थी OTR करा चुके हैं।
भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन के साथ आधार आधारित e-KYC की जाएगी। आवेदन पत्र में अभ्यर्थी की लाइव फोटो ली जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान स्टेरॉइड, नशीले पदार्थ या किसी भी उत्तेजक के सेवन को प्रतिबंधित किया गया है। इसके सेवन की पुष्टि होने पर अभ्यर्थन रद्द कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।