UP NEWS: प्रदेश में यात्रियों के लिए वाराणसी से लखनऊ, कानपुर या आगरा जाना अब बेहद आसान होगा। क्योंकि लॉकडाउन से पहले बंद हुए बस संचालन को फिर से शुरू किया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के पहले से बंद वॉल्वो बसों को फिर से उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा। इस दौरान मुख्यालय स्तर से इसकी प्रक्रिया चल रही है।
वाराणसी परिक्षेत्र से वॉल्वो बसों का संचालन लखनऊ, कानपुर, आगरा तक के रूट पर किया जाएगा। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि दो वॉल्वो बसें वाराणसी परिक्षेत्र को मिलनी है।
दरअसल, 2019 में ही वॉल्वो बसों का करार रोडवेज से खत्म हो गया था । लेकिन इसके बाद से दोबारा बसों को बेड़े में शामिल नहीं किया जा सका।वहीं पहले वाराणसी कैंट बस स्टेशन से लखनऊ और काठमांडो के लिए वॉल्वो बसों का संचालन होता था। लेकिन करार खत्म होने के बाद से दोबारा इन बसों को नहीं जोड़ा जा सका। अब एक बार फिर से मुख्यालय ने 10 वॉल्वो बसों को यात्रियों की सुविधाओं के लिए खरीदा है।