उत्तर प्रदेश में इस समय ठंड का असर लगातार बना हुआ है। रात के समय तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जा रहा है, जिससे लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ हद तक राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और देर रात सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश में शीतलहर का दायरा बढ़ता जा रहा है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को मेरठ में प्रदेश की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। यहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं इटावा में भी पारा गिरकर 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम की गंभीर ठंड को दर्शाता है।
आने वाले दो दिनों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। 26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में शीत से अत्यंत शीत दिवस होने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में अत्यंत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर व देहात, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और रामपुर में भी अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।
प्रयागराज, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, कानपुर नगर, बाराबंकी सहित आसपास के इलाकों में अत्यंत शीत दिवस होने की चेतावनी दी गई है। वहीं प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है और कई स्थानों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं 29, 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है, हालांकि सुबह और रात के समय कोहरे का असर बना रह सकता है। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने से ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार कम हैं।