1. हिन्दी समाचार
  2. मथुरा
  3. मथुरा पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बोले-विकास नहीं, विनाश कर रही है बीजेपी

मथुरा पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बोले-विकास नहीं, विनाश कर रही है बीजेपी

मथुरा दौरे के दौरान अजय राय ने बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध कर रहीं स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी मजबूती से स्थानीय लोगों के साथ खड़ी है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
मथुरा पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, बोले-विकास नहीं, विनाश कर रही है बीजेपी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर चल रहे विरोध के बीच भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि बीजेपी बांके बिहारी के विकास के नाम पर विनाश और बर्बादी की तैयारी कर रही है।

कॉरिडोर का विरोध कर रहीं महिलाओं से की मुलाकात

मथुरा दौरे के दौरान अजय राय ने बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध कर रहीं स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी मजबूती से स्थानीय लोगों के साथ खड़ी है। अजय राय ने कहा कि वे बांके बिहारी जी का प्रसाद हाथ में लेकर यह संकल्प लेते हैं कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो मौजूदा व्यवस्था को पूरी तरह बदला जाएगा। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के समर्थन में नारे भी लगाए और कॉरिडोर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।

“विकास के नाम पर मंदिर और स्थानीय व्यापार बर्बाद किए जाएंगे”

अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी बांके बिहारी मंदिर के विकास के नाम पर पूरे क्षेत्र को बर्बाद करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि मंदिर और आसपास के काम बाहरी लोगों को सौंपे जाएंगे, जबकि स्थानीय लोगों को अपने ही क्षेत्र में व्यापार करने के लिए उधार और संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मथुरा के लोगों ने स्पष्ट रूप से निर्णय ले लिया है कि उन्हें कॉरिडोर नहीं चाहिए और यदि बनाना ही है तो इसे कहीं और बनाया जाए। अजय राय ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पूरी तरह जायज है और कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन करती है।

एनकाउंटर और कानून-व्यवस्था पर सरकार पर हमला

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एनकाउंटर को लेकर हाई कोर्ट द्वारा उठाए गए सवालों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में अत्याचार और अन्याय का माहौल है। उन्होंने कहा कि जब शंकराचार्य का अपमान होता है और उनके शिष्यों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं सामने आती हैं, तो यह केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान है। अजय राय ने दावा किया कि प्रदेश में हालात ऐसे हो गए हैं मानो जंगल राज चल रहा हो और आम जनता में भय का माहौल है।

शंकराचार्य और गौ माता के मुद्दे पर कांग्रेस का समर्थन

शंकराचार्य द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग पर अजय राय ने कहा कि यह मांग सभी गौ भक्तों की भावना से जुड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी और वे स्वयं शंकराचार्य के साथ हैं और उनका आशीर्वाद सदैव पार्टी के साथ बना रहे, यही उनकी कामना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...