UP By Election : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर पार्टियों के बीच घमासान चल रही है। लेकिन अब उपचुनाव की तैयारियां आखिरी दौर पर पहुंच गई है। ऐसे में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपनी जीत कायम करने के लिए तैयारी कर ली है।
वहीं एक तरफ यूपी उपचुनाव में एक भी संजय निषाद पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर नाराजगी जताई। वहीं अब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संजय निषाद सीएम योगी के साथ चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी से उपचुनाव का प्रचार शुरू करेंगे। इसके साथ ही सीएम सभी सीटों पर 3 दिन में 9 जनसभाएं भी की जाएगी। इसी कडी में सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। उनके साथ ही यूपी सरकार के कई बड़े मंत्रियों और सहयोगी दलों के नेताओं को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है। ताकि इस तरह से लोगों में एनडीए की ओर से एकजुटता का मैसेज सभी को दिया जा सके।