1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत वेदांती जी को श्रद्धांजलि, CM YOGI ने कहा-‘एक युग का अंत’

Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत वेदांती जी को श्रद्धांजलि, CM YOGI ने कहा-‘एक युग का अंत’

संत डॉ. वेदांती का पूरा जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रधर्म के संरक्षण के प्रति समर्पित रहा। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उनकी सक्रिय भूमिका और अदम्य साहस ने उन्हें संपूर्ण देश में सम्मान दिलाया।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रणी संत वेदांती जी को श्रद्धांजलि, CM YOGI ने कहा-‘एक युग का अंत’

श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अग्रदूत, पूर्व सांसद और श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज के गोलोकगमन की सूचना ने पूरे आध्यात्मिक जगत, भक्त समुदाय और सनातन समाज को गहरे शोक में डाल दिया है। उनके निधन को एक युग के अवसान के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वे धर्म, समाज और राष्ट्र सेवा के ऐसे स्तंभ थे जिनकी कमी वर्षों तक महसूस की जाएगी।

त्याग, तपस्या और राष्ट्रधर्म के प्रतीक

संत डॉ. वेदांती का पूरा जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रधर्म के संरक्षण के प्रति समर्पित रहा। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान उनकी सक्रिय भूमिका और अदम्य साहस ने उन्हें संपूर्ण देश में सम्मान दिलाया। वे सदैव सनातन संस्कृति, गौ‐संरक्षण, आध्यात्मिक upliftment और सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत रहे। उनकी वाणी में आध्यात्मिक ऊर्जा और विचारों में राष्ट्रप्रेम समाहित था, जो जनमानस को सदैव प्रेरित करता रहा।

अयोध्या धाम और सनातन समाज के लिए बड़ी क्षति

अयोध्या के वशिष्ठ आश्रम में उन्होंने वर्षों तक साधना की और हजारों भक्तों को धर्ममार्ग पर प्रेरित किया। उनके गोलोकवासी होने से अयोध्या धाम और समूचे संत समाज में शोक की लहर है। भक्तजन उन्हें एक ऐसे संत के रूप में याद कर रहे हैं जिन्होंने जीवन भर धर्म की रक्षा और जनकल्याण को अपना ध्येय बनाया।

श्री राम चरणों में शांति की प्रार्थना

श्रद्धांजलि संदेशों में भक्त और संत समाज यही कामना कर रहा है कि प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके शिष्यों व अनुयायियों को इस अथाह दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...