1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : त्योहारों में सफर आसान,28 सितंबर से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

UP : त्योहारों में सफर आसान,28 सितंबर से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

UP : त्योहारों के अवसर पर रेलवे 28 सितंबर से 15 नवंबर तक चार विशेष ट्रेनें चलाएगा।इनमें न्यू जलपाईगुड़ी–गोमतीनगर और किशनगंज–अमृतसर के बीच साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं।यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में इन ट्रेनों से बड़ी सुविधा मिलेगी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP : त्योहारों में सफर आसान,28 सितंबर से चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चार विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के जरिए यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में आसानी होगी। सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने जानकारी दी कि ये ट्रेनें 28 सितंबर से 15 नवंबर तक विभिन्न रूटों पर चलाई जाएंगी।

पहली विशेष ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गोमतीनगर के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 05742 हर रविवार शाम 7 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:15 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा के लिए रेलगाड़ी संख्या 05741 हर सोमवार रात 9:40 बजे गोमतीनगर से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

दूसरी विशेष ट्रेन किशनगंज से अमृतसर जंक्शन के बीच चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 05734 दो अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार सुबह 9:10 बजे किशनगंज से चलेगी और अगले दिन रात 12:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी यात्रा के लिए रेलगाड़ी संख्या 05733 चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 4:25 बजे अमृतसर से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...