1. हिन्दी समाचार
  2. प्रयागराज
  3. UP News: माघ मेले के लिए परिवहन निगम की तैयारियां पूरी, लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें

UP News: माघ मेले के लिए परिवहन निगम की तैयारियां पूरी, लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें

परिवहन निगम द्वारा माघ मेले के लिए दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं। लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि ये अस्थायी बस स्टेशन बेलाकछार और झूंसी-पटेलनगर क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: माघ मेले के लिए परिवहन निगम की तैयारियां पूरी, लखनऊ परिक्षेत्र से चलेंगी 500 बसें

प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला अवधि में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लखनऊ परिक्षेत्र से कुल 500 बसों का संचालन किया जाएगा, जबकि 50 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी। इसके अलावा अमृत स्नान पर्वों के दौरान 100 अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी।

अस्थायी बस स्टेशनों की व्यवस्था

परिवहन निगम द्वारा माघ मेले के लिए दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं। लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि ये अस्थायी बस स्टेशन बेलाकछार और झूंसी-पटेलनगर क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बेलाकछार बस स्टेशन से 300 बसों का संचालन

बेलाकछार अस्थायी बस अड्डे के लिए रायबरेली डिपो से 110, चारबाग बस डिपो से 80, अवध बस अड्डे से 50, आलमबाग टर्मिनल से 30 और बाराबंकी डिपो से 30 बसें चलाई जाएंगी। इस प्रकार कुल 300 बसों का संचालन बेलाकछार के लिए किया जाएगा। इनमें 205 बसें परिवहन निगम की होंगी, जबकि 95 बसें अनुबंध के आधार पर चलाई जाएंगी।

झूंसी-पटेलनगर के लिए 200 बसें रहेंगी तैनात

इसी तरह झूंसी-पटेलनगर अस्थायी बस स्टेशन के लिए कैसरबाग बस डिपो से 75 बसें दी जाएंगी, जिनमें से 25 रिजर्व में रहेंगी। उपनगरीय डिपो से 10 बसें और हैदरगढ़ डिपो से 90 बसें लगाई जाएंगी। इनमें से 65 बसों का संचालन किया जाएगा और 25 बसें रिजर्व में रहेंगी। इस तरह झूंसी-पटेलनगर के लिए कुल 200 बसें निर्धारित की गई हैं, जिनमें 150 निगम की और 50 अनुबंधित बसें होंगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगी सुगम और सुरक्षित यात्रा

परिवहन निगम का उद्देश्य है कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अतिरिक्त बसों, अस्थायी बस अड्डों और रिजर्व वाहनों की व्यवस्था से मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में मदद मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...