1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida Authority: सिविल, गार्डन और कार्य चक्र विभागों को मिले नए अफसर

Noida Authority: सिविल, गार्डन और कार्य चक्र विभागों को मिले नए अफसर

Noida Authority: प्राधिकरण ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया है। अशोक कुमार अरोड़ा को महाप्रबंधक (सिविल/गार्डन), राजेन्द्र सिंह को गार्डन सेक्शन-1 और राज कमल सिंह को कार्य चक्र-3 का प्रभारी बनाया गया है। इन बदलावों का उद्देश्य कार्यों में समन्वय और गुणवत्ता सुधारना है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida Authority: सिविल, गार्डन और कार्य चक्र विभागों को मिले नए अफसर

प्राधिकरण के कार्यों को सुचारू रूप से संपादित करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है। यह आदेश मुख्य कार्यपालक अधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है।

स्थानांतरण सूची में सबसे पहले नाम है श्री अशोक कुमार अरोड़ा का, जो वर्तमान में कार्मिक विभाग में तैनात थे। श्री अरोड़ा को अब महाप्रबंधक (सिविल/गार्डन) के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी प्रशासनिक दक्षता और कार्य अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह नई भूमिका दी गई है, जिससे सिविल और गार्डन से जुड़े कार्यों को मजबूती मिल सके।

दूसरे स्थान पर हैं श्री राजेन्द्र सिंह, जो उपनिदेशक (बागवानी) के पद पर कार्मिक विभाग से संबद्ध थे। उन्हें अब गार्डन सेक्शन-1 में नियुक्त किया गया है। बागवानी विभाग की जिम्मेदारी के लिए उनकी विशेषज्ञता का लाभ नई जिम्मेदारी में उपयोग किया जाएगा। इससे बागवानी कार्यों में बेहतर समन्वय और गुणवत्ता की अपेक्षा की जा रही है।

तीसरे क्रम में हैं श्री राज कमल सिंह, जो प्रबंधक (सिविल) के रूप में कार्मिक विभाग से संबद्ध थे। उन्हें अब वरिष्ठ प्रबंधक-प्रभारी, कार्य चक्र-3 के पद पर तैनात किया गया है। यह स्थानांतरण कार्यों के उचित वितरण और उत्तरदायित्वों के बेहतर निष्पादन के लिए किया गया है।

इन सभी स्थानांतरणों का उद्देश्य विभागीय कार्य प्रणाली को अधिक सुगठित और प्रभावी बनाना है। उम्मीद है कि नए दायित्वों में ये अधिकारी पूरी निष्ठा और कर्मठता से कार्य करते हुए प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...