1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Loksabha Election 2024: मेरठ संसदीय सीट से आज तीन दिग्गज, योगी, मायावती और अखिलेश करेंगे रोड शो

UP Loksabha Election 2024: मेरठ संसदीय सीट से आज तीन दिग्गज, योगी, मायावती और अखिलेश करेंगे रोड शो

UP Loksabha Election 2024: मेरठ ससंदीय सीट से दो पूर्व और एक वर्तमान मुख्यमंत्री मंगलवार को मेरठ में रैली का आयोजन करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 11 बजे के बाद हापुड़ से रोड पर जनसभा का आयोजन करेंगी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को मेरठ में रोड शो कार्यक्रम करेंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
UP Loksabha Election 2024: मेरठ संसदीय सीट से आज तीन दिग्गज, योगी, मायावती और अखिलेश करेंगे रोड शो

UP Loksabha Election 2024: मेरठ ससंदीय सीट से दो पूर्व और एक वर्तमान मुख्यमंत्री मंगलवार को मेरठ में रैली का आयोजन करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 11 बजे के बाद हापुड़ से रोड पर जनसभा का आयोजन करेंगी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को मेरठ में रोड शो कार्यक्रम करेंगे।

आज दो पूर्व और एक वर्तमान मुख्यमंत्री मंगलवार को मेरठ में रैली करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 11 बजे के बाद हापुड़ रोड पर जनसभा को संबोधित करेंगी तो सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर दो बजे से सिवालखास विधानसभा के गांव हर्रा में बागपत लोकसभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली का आयोजन करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी का शाम चार बजे से शहर में रोड शो करेंगे।

मेरठ से योगी की चौथी जनसभा

मुख्यमंत्री योगी का रोड शो पुरानी दिल्ली चुंगी से दोपहर चार बजे शुरू होगा। यह रोड शो शारदा रोड, देहली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार से होते हुए लाला बाजार चौराहा पर समाप्त होगा। जिले में योगी आदित्यनाथ का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। इससे पहले मोदीपुरम में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ एक साथ मंच साझा कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सरधना के चौबीसी क्षेत्र में आयोजित जनसभा में भी योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे। फिर किठौर के सिसौली में आयोजित जनसभा में भी योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। ऐसे में आज मेरठ में रोड शो के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात

तीनों नेताओं की रैली को ध्यान में रखकर जगह-जगह मकानों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से भैसाली ग्राउंड में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे कार द्वारा दिल्ली चुंगी तक जाएंगे।

अल्लीपुर में बसपा की रैली

वहीं, बसपा मुखिया एवं पूर्व सीएम मायावती हापुड रोड पर अल्लीपुर में बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी की चुनावी सभा को संबोधित करेंगी और प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी। आपको बता दें कि यह मेरठ में उनकी पहली जनसभा है। मायावती कई साल बाद मेरठ में जनसभा को संबोधित कर रही हैं।

हर्रा में अखिलेश की रैली

जिले के हर्रा नगर पंचायत में पूर्व सीएम अखिलेश यादव बागपत लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के लिए चुनावी सभा करेंगे और उनके लिए वोट मागेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव शनिवार को भी मेरठ आए थे। उन्होंने हापुड़ रोड पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा से प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा के समर्थन में रैली को संबोधन किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...