लखनऊ में चल रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह बजट आज दोपहर 12:20 बजे सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे।
अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले आज सुबह कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर होगी। कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट के मसौदे को अंतिम मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद इसे विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार का यह अनुपूरक बजट करीब 25 से 30 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। बजट में जल जीवन मिशन, एक्सप्रेसवे, लिंक एक्सप्रेसवे और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी अतिरिक्त प्रावधान किए जाने की संभावना है।
अनुपूरक बजट के माध्यम से योगी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को गति देने की तैयारी में है। खास तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, पेयजल, सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ी परियोजनाओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि प्रदेश में विकास कार्यों को और तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके।