1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर तक

UP News: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर तक

...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 24 दिसंबर तक

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान महत्वपूर्ण विधायी कार्य, बजट प्रस्तुति और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा निर्धारित की गई है।

पहले दिन शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित होगी कार्यवाही

सत्र के पहले दिन स्वर्गीय सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। शोकसभा के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

शनिवार और रविवार को नहीं होगी कार्यवाही

23 और 24 तारीखों के बीच आने वाले शनिवार और रविवार को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। इन दो अवकाश दिनों के बाद सत्र पुनः निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा।

22 दिसंबर को पेश होगा अनुपूरक बजट, वंदे मातरम् पर भी चर्चा

  • 22 दिसंबर को अनुपूरक बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।

  • इसी दिन वंदे मातरम् पर भी विशेष चर्चा निर्धारित है।

23 और 24 दिसंबर का कार्यक्रम

  • 23 दिसंबर को विधायी कार्यों का निपटारा किया जाएगा।

  • 24 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा होगी।

इस प्रकार सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण वित्तीय और विधायी निर्णयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...