प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज जनपद अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय कटरा का भ्रमण किया तथा राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत अयोध्या धाम के 15 वार्डों में निर्माणाधीन 70 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित बालक-बालिकाओं से संवाद किया तथा प्रार्थना, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का अनुश्रवण किया। राज्यपाल महोदया द्वारा बच्चों को चॉकलेट के डिब्बे एवं एक-एक पुस्तक वितरित की गई।

राज्यपाल ने विद्यालय की कक्षाओं एवं रसोईघर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अभिभावकों से उन्होंने अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आह्वान किया और कहा कि यहां बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाओं एवं पोषणयुक्त भोजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
राज्यपाल ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना अत्यंत संतोष का विषय है और माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने हेतु बच्चों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।

इस इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर योगानन्द पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारीगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर नगर आयुक्त सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।