1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur: सीतापुर शहर में लगातार अतिक्रमण पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर

Sitapur: सीतापुर शहर में लगातार अतिक्रमण पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर

जिला अधिकारी राजा गणपति आर के आदेश पर प्रमुख मार्गों से हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Sitapur: सीतापुर शहर में लगातार अतिक्रमण पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर

सीतापुर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। शहर के तरणताल स्टेडियम से लेकर जीआईसी चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे और नालों के ऊपर किए गए अवैध निर्माणों पर बाबा का बुलडोजर चला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।प्रशासन का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती थी, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

अभियान के दौरान पुलिस बल और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई जनहित में की गई है और इसका उद्देश्य यातायात को सुचारु बनाना है। अतिक्रमण हटने से अब सड़क चौड़ी हो गई है और लोगों को जाम से राहत मिलेगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...