1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia News: रात के अंधेरे में मेडिकल स्टोर में घुसकर दो बंदरों का आतंक, पंद्रह हजार से ज्यादा की दवाइयों का नुकसान किया

Ballia News: रात के अंधेरे में मेडिकल स्टोर में घुसकर दो बंदरों का आतंक, पंद्रह हजार से ज्यादा की दवाइयों का नुकसान किया

दूसरा बंदर दवाइयों को खा रहा है। बंदरों की इस हरकत की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी हैं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Ballia News: रात के अंधेरे में मेडिकल स्टोर में घुसकर दो बंदरों का आतंक, पंद्रह हजार से ज्यादा की दवाइयों का नुकसान किया

यूपी के बलिया में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा। एक मेडिकल स्टोर में रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसकर दो बंदरों ने खूब दवाइयां खाईं और हजारों रुपये की दवाइयों का नुकसान किया। जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मेडिकल स्टोर संचालक की माने तो रात के अंधेरे में दो बंदरो ने दुकान में घुसकर एंटीबयोटिक दवाइयां छोड़ तर बिकासुल टेबलेट, विटामिन सहित कई दवाइयां खाईं।

इसके साथ ही ओआरएस, इलेक्ट्रॉल और ईनों खाकर डाइजेस्ट किया। बंदरों ने साइड इफेक्ट वाली दवाइयां नहीं खाईं। मेडिकल स्टोर में रखी 15 से 20 हजार रुपये तक की दवाइयों का नुकसान किया। बीती रात को अंधेरे में दो बंदर दवाइयों का मजा ले रहे हैं। एक बंदर तो बार-बार बाहर जाकर इंसानों की तरह किसी के आने जाने वालों की निगरानी भी करता दिख रहा है।

दूसरा बंदर दवाइयों को खा रहा है। बंदरों की इस हरकत की सारी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी हैं। कुछ दवाइयां गयाब हैं। इस पर जब सीसीटीवी चेक किया गया तो असली चोर पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि रात करीब तीन बजे दो बंदर मेडिकल स्टोर में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे। एंटीबायोटिक दवाइयां छोड़ बाकी कईं दवाइयां खा गए। उन्होंने बताया कि बंदरों ने दांत से मलहम खोलकर भी नुकसान किया। खाने वाली दवाइयां ही खाए हैं। उन्होंने बताया कि बिकासुल टेबलेट, विटामिन सहित ईनो और ओआरएस खाए हैं। बंदरों ने लगभग 15 हजार की दवाइयों को नुकसान किया और इंसानों की तरह चोरी को अंजाम दिया है।

बलिया से संवाददाता संजय कुमार तिवारी की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...