Etah : एटा की जवाहर तापीय परियोजना में कार्यरत सैकड़ों मजदूर 6 महीने से वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं।मजदूरों का आरोप है कि कोरियन कंपनी दूसान और उसके ठेकेदार झूठे आश्वासन देकर काम कराते हैं।भूख और राशन की किल्लत से जूझ रहे मजदूरों ने वेतन मिलने तक काम बंद करने की चेतावनी दी है।