Sonbhadra : सोनभद्र के रिहंद बांध का जलस्तर 869 फीट पार होने पर रविवार आधी रात पांच फाटक खोले गए।लगभग 42 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है और सभी छह टरबाइन फुल लोड पर चल रही हैं।चोपन क्षेत्र सहित निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने पर प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है।