Noida: उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों ने जल आपूर्ति विभाग का नाम लेकर फर्जी WhatsApp मैसेज और नोटिस भेजने की नई चाल अपनाई है। इन मैसेज में कहा जाता है कि यदि पिछले महीने का जल बिल रात 9:30 बजे तक जमा नहीं किया गया तो जल सेवा काट दी जाएगी, साथ ही "श्री देवेश जोशी" नाम के व्यक्ति से संपर्क करने को कहा जाता है। इसके साथ संदिग्ध फाइल