Ward Management News in Hindi

Jhansi : झांसी में लहरगिर्द आल्हाघाट स्थित जोनल कार्यालय तृतीय का लोकार्पण

Jhansi : झांसी में लहरगिर्द आल्हाघाट स्थित जोनल कार्यालय तृतीय का लोकार्पण

Jhansi : झांसी महापौर ने लहरगिर्द आल्हाघाट स्थित जोनल कार्यालय तृतीय का विधिवत पूजन और लोकार्पण किया। इस नए कार्यालय के माध्यम से 60 वार्डों में 23 वार्डों का प्रशासन और नागरिक सेवाएं सुगम होंगी। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रमुख पार्षद, अधिकारी और नगर आयुक्त सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।