UP : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हैं, लाखों लोग प्रभावित और हजारों गांव जलमग्न हो गए हैं।आगरा, मथुरा, वृंदावन, कानपुर, फर्रुखाबाद और इटावा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां लोग छतों और राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।एनडीआरएफ और प्रशासन लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं, लेकिन भोजन, चिकित्सा और सुविधाओं की भारी कमी बनी हुई है।