Lucknow : MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लखनऊ में बार-बार जलभराव और सड़क-नालियों की बदहाली पर त्वरित समीक्षा की मांग की।उन्होंने उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग समिति गठित करने, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करने और लापरवाही पर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।दीर्घकालिक बाढ़ प्रबंधन योजना बनाने, आधुनिक इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक वर्षा जल निकासी प्रणाली अपनाने की भी सिफारिश की गई।