UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कांवड़ यात्रा 2025 के लिए महाकुंभ जैसी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।यात्रा मार्गों और शिव मंदिरों की 24x7 निगरानी के लिए 29,454 CCTV कैमरे, 395 हाइटेक ड्रोन, एटीएस, RAF और QRT की टीमें तैनात की गई हैं।मार्डन कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और QR कोड जैसी व्यवस्थाओं के जरिए सुरक्षा और व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ किया गया है।