UP : धान खरीद 2025-26 के अंतर्गत पश्चिमी यूपी और लखनऊ संभाग के कुछ जनपदों में 1 अक्टूबर से तथा पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से खरीद शुरू होगी।30 सितंबर तक 23 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है, पंजीकरण fcs.up.gov.in या UP KISAN MITRA ऐप पर अनिवार्य है।किसानों को 48 घंटे में भुगतान सीधे आधार-लिंक्ड बैंक खाते में मिलेगा और खरीद बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद ही होगी।